kangana ranaut

जब तसलीमा नसरीन से भिड़ गईं कंगना रनौत, ट्विटर पर किए एक-दूसरे पर वार


मुंबई: कंगना रनौत (Kanagana Ranaut) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों की वजह से आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलासे करती रहती हैं. अपने इसी बेबाकी के चलते वह कई बार बड़े स्टार्स सहित अन्य लोगों से भी भिड़ चुकी हैं. इनमें लेखिका तसलीमा नसरीन का नाम भी शामिल है. कंगना को लेकर तसलीमा नसरीन ने एक ट्वीट किया और फंस गईं. बात 2017 की है. उस दौरान कंगना एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में थीं.

इस पर तसलीमा ने ट्वीट किया और लिखा- ‘मैंने कंगना को ‘आप की अदालत’ में देखा. उनका इंटरव्यू बहुत पसंद आया. इसके बाद मैंने ऋतिक को भेजे उनके ईमेल पढ़े. वह ऋतिक के लिए दीवानी हैं. मैं कन्फ्यूज हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो एस्परजर्स से जूझ रही हैं.’ तसलीमा अपने इस ट्वीट के बाद कंगना के निशाने पर आ गई थीं.

इस बीच कंगना, लता मंगेशकर से अपनी तुलना करने पर चर्चा में हैं. अभिनेत्री ने बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में आशा ताई  अपनी बहन लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की एक खास खूबी के बारे में बता रही हैं, जिस पर कंगना ने भी अपने बारे में भी खुलासा कर दिया.

कई फिल्मी सेलिब्रिटीज अमीर लोगों की शादियों और पार्टीज में डांस करते और गाना गाते नजर आते हैं. इसके बदले में उन्हें काफी मोटी रकम भी मिलती है. लेकिन कंगना रनौत का कहना है कि वो कभी किसी की शादी और पार्टी में डांस नहीं करती हैं. जबकि  कंगना की फिल्मों के कई गाने हैं जिस पर लोग शादियों-पार्टियों में खूब थिरकते हैं, इनमें से ही एक तो ‘लंदन ठुमकदा’ ही है.

लता दी को शादी में गाने के लिए लाखों डॉलर्स का ऑफर मिला था
दरअसल, कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर आशा भोसले का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें आशा एक सिंगिंग रियलिटी शो पर पहुंचीं हुई थीं. इस मौके पर उन्होंने बताया कि लता मंगेशकर को शादी में गाने के लिए लाखों डॉलर्स के ऑफर मिले लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया. आशा ताई बता रही हैं कि ‘1 मिलियन डॉलर का ऑफर दे गाने के लिए बुलाया था, बोले 2 घंटे सिर्फ आप दर्शन दीजिए हमारी शादी में…बड़े बड़े लोगों की..’.

कंगना ने कभी नहीं किया शादी में डांस
इस वीडियो को शेयर कर कंगना ने लिखा ‘सहमत, यहां तक मैंने भी शादियों और प्राइवेट पार्टियों में कभी डांस नहीं किया, जबकि मेरे कई गाने बेहद पॉपुलर हैं… बड़ी रकम से इनकार किया…इस वीडियो को देखकर बहुत खुशी हुई..लताजी सच में इंस्पायरिंग है’.

(फोटो साभार: kanganaranaut/Instagram)

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपनी आवाज की वजह से फैंस के दिलों में जिंदा हैं. लता मंगेशकर का इसी साल फरवरी में निधन हो गया था. दुनिया भर में मशहूर लता दी को जब ग्रैमी और ऑस्कर में श्रद्धांजलि नहीं दी गई थी तो कंगना ने आपत्ति जताई थी. ये अवॉर्ड फंक्शन लता दी के निधन के बाद आयोजित किए गए थे.

Tags: Kangana Ranaut, Lata Mangeshkar



Source link