looks 05 24

छोटे बालों में आप भी दिखेंगी स्‍टाइलिश, इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद


01

अनुष्‍का शर्मा अपनी स्‍टाइल और फिटनेस के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं. वे अपने सिंपल लुक्‍स में भी काफी स्‍टाइलिश और स्‍टनिंग दिखती हैं. इसकी एक वजह उनके छोटे बाल भी हैं. अगर आप अनुष्‍का की तरह स्‍टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो उनकी शॉर्ट हेयर स्‍टाइल को ट्राई करें. छोटे बालों को अनुष्‍का ने साइड पार्टीशन किया है और सॉफ्ट वेव लुक क्रिएट किया है. ये हेयर स्‍टाइल वेस्‍टर्न ही नहीं, इंडियन अटायर में भी आपको काफी आकर्षक लुक देगी. (Image : Instagram/AnushkaSharma)



Source link