मुंबई. मनोरंजन की दुनिया में फिल्मों को साइन करने के दौरान कई बार कलाकारों का ईगो सामने आ जाता है. इस कारण वे ऐसी फिल्मों को ठुकरा देते हैं, जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं. ऐसा ही कुछ एक दफा दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ हुआ था, जब गुरुदत्त (Guru Dutt) और उनके बीच कोल्ड वॉर हो गई थी. गुरुदत्त ने बाद में खुद इस फिल्म में काम किया और वह अपने दौर की क्लासिक फिल्म साबित हुई. आइए, बताते हैं…
गुरुदत्त 23 फरवरी 1957 को फिल्म ‘प्यासा’ (Pyaasa)लेकर आए थे. फिल्म को अबरार अल्वी ने लिखा था और फिल्म में वहीदा रहमान, माला सिन्हा, जॉनी वॉकर और रेहमान अहम भूमिका में थे. इस फिल्म में गुरुदत्त ने शुरुआत में अपने पर कुछ रील्स शूट की थीं लेकिन जब उन्होंने स्क्रीन पर देखा तो उन्हे लगा कि वे ‘कवि विजय’ के किरदार के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में इस ट्रेजिक रोल के लिए वे ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के पास गए.
एक काम करिए आप…
दिलीप कुमार ने जब फिल्म की कहानी सुनी तो उन्हें पसंद आई और उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी. दिलीप साहब ने अपनी फीस डेढ़ लाख रुपये बताई. इस पर गुरुदत्त ने कहा कि ‘चूंकि मैं फिल्म की कुछ रील्स पर रुपये खर्च कर चुका हूं तो प्लीज आप कुछ फीस कम कर दीजिए.’ दिलीप साहब ने कहा, ‘एक काम करिए आप फिल्म बनाकर दे दीजिए, उसे डिस्ट्रीब्यूट मैं कर लूंगा, इससे आपका खर्चा बच जाएगा.’ यह बात गुरुदत्त को पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा, ‘मैं आपके पास फिल्म बेचने नहीं आया हूं. मैं चाहता हूं कि आप सिर्फ एक्टर के तौर पर फिल्म करें.’ बस, यह बात दिलीप साहब को अच्छी नहीं लगी लेकिन उस वक्त उन्होंने कुछ नहीं कहा.
Poster
बीआर चोपड़ा के पास जाकर बैठ गए
तय दिन के मुताबिक जब फिल्म का मुहूर्त शॉट होने वाला था तो सभी सुबह से दिलीप साहब के इंतजार में बैठे थे. लेकिन काफी देर बाद भी जब वे नहीं आए तो गुरुदत्त ने प्रोडक्शन कंट्रोलर गुरु स्वामी को दिलीप कुमार के घर भेजा. वहां जाकर पता चला कि वे शूटिंग लोकेशन के पास ही बीआर चोपड़ा के कार्यालय में ‘नया दौर’ की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. ऐसे में वहां गुरुदत्त के असिस्टेंट उन्हें बुलाने गए. तब दिलीप साहब ने कहा, ‘मै 10 मिनट में आता हूं.’
काका के साथ पूनम ढिल्लों ने दीं 6 फिल्में, एक्ट्रेस को याद है वो पल, जब राजेश खन्ना ने बुलाकर कहा-‘तुम्हारी…’
गुरुदत्त को लगा बुरा और फिर…
गुरुदत्त ने अपनी यूनिट को कहा, ‘हम 10 मिनट इंतजार कर लेते हैं.’ लेकिन उन्हें क्या पता था कि दिलीप साहब आएंगे ही नहीं. गुरुदत्त को यह बात बुरी लगी और उन्होंने खुद ही फिल्म में काम करने का मन बनाया. उसी जगह पर गुरुदत्त ने मुहूर्त शॉट दिया. फिल्म ‘प्यासा’ अपने दौर की क्लासिक हिट साबित हुई. वहीं, अपने एक इंटरव्यू में दिलीप साहब ने कहा था कि ‘प्यासा’ का किरदार उनके ‘देवदास’ के किरदार से मिलता-जुलता था इसलिए उन्होंने वह फिल्म नहीं की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dilip Kumar, Entertainment Special, Mala Sinha, Waheeda rehman
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 05:30 IST