हाइलाइट्स
सर्दियों में लोग ड्राई फ्रूट्स खाते हैं, पर गर्मी आते-आते इनका सेवन बंद कर देते हैं.
गर्मियों में अखरोट का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है.
Walnut Eating In Summers : ड्राई फ्रूट्स स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इनका नियमित सेवन करने से सेहत को कई तरह के लाभ भी होते हैं. सर्दियों में तो लोग इन ड्राई फ्रूट्स को खाते हैं, पर गर्मी का मौसम आते-आते इनका सेवन बंद कर देते हैं. सेहत के प्रति फिकरमंद लोग हमेशा इस बात को लेकर भ्रमित रहते हैं कि गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स खाना सही रहेगा भी या नहीं. बता दें, कि गर्मियों में अखरोट खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड की अच्छी मात्रा होती है, जो स्वास्थ्य शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क के लिए भी अच्छा होता है. अखरोट सूजन को कम करने, हृदय स्वास्थ्य में सुधार करने समेत कई अन्य लाभ पहुंचा सकता है. तो आइए श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा की न्यूट्रीशियन रश्मि गौतम से जानते हैं कि गर्मियों में अखरोट को अपने डाइट में किस तरह शामिल किया जा सकता है.
अखरोट को ऐसे करें डाइट में शामिल
दूध के साथ: अधिकतर लोग अखरोट को सीधेतौर पर खाते हैं. यदि आप अखरोट को दूध में उबालकर खाएंगे तो अधिक पौष्टिक मिलेगा. अखरोट को दूध में उबालकर रात को सोने से पहले गुनगुने दूध के साथ लेने से अधिक लाभ हो सकता है. रात में खाने से अखरोट की गर्मी कम होती है और यह दिल की बीमारियों के जोखिम को कम कर सकता है. इसके अलावा अखरोट और दूध खाने से कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है।
शेक या स्मूदी के साथ: अखरोट को आप कई तरह से अपने आहार में शामिल कर सकते हैं. यदि आप शेक या स्मूदी के साथ इसका सेवन करेंगे तो और भी बेहतर होगा. इसके लिए आप अपने शेक या स्मूदी को अखरोट के टुकड़ों से सजा सकते हैं. गर्मियों में अखरोट का सेवन करने का यह बहुत ही स्वादिष्ट और सेहतमंद तरीका है.
ये भी पढ़ें: फल-सब्जियां खाना ज्यादा फायदेमंद या जूस पीना? हकीकत जानकर रह जाएंगे हैरान, कभी नहीं करेंगे गलती
भूनकर खाएं: गर्मियों में अखरोट को भूनकर खाना ज्यादा बेहतर रहेगा. इस तरह से खाने से शरीर को कई तरह के स्वास्थ्य लाभ होते हैं. इसके लिए आप सौंफ के बीज, धनिया के बीज और पुदीने की पत्तियां जैसी ठंडी जड़ी-बूटियों के साथ अखरोट को भूनकर खा सकते हैं. अखरोट खाने से शरीर में गर्मी को संतुलित किया जा सकता है. यदि आप चाहें तो अखरोट को दही में भी शामिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कोविड से बचने के लिए बूस्ट करें इम्यूनिटी, हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज समेत 5 तरीके करें फॉलो, तुरंत दिखेगा असर
भिगोकर खाएं: आप 2 अखरोट के टुकड़ों को रातभर पानी में भिगोकर रख सकते हैं. इसका सेवन सुबह खाली पेट करें. भीगे अखरोट के नियमित सेवन से वजन भी कंट्रोल होता है. अगर आपका वजन ज्यादा है और आप नियमित अखरोट का सेवन करते हैं तो यह आपका वजन कम करने में मददगार होता है. अखरोट खाने से हमारे शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ जाता है, इससे एक्स्ट्रा फैट को बर्न होने में मदद मिलती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health benefit, Health News, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 12:01 IST