03
बॉलीवुड में जहां फिल्में चल नहीं रही हैं, वहीं ‘गदर 2’ की रिलीज से 3 महीने पहले माहौल गदरमय करने के लिए मेकर्स ने एक तगड़ा प्लान तेयार किया. प्लान के मुताबिक, 22 साल पुरानी फिल्म की दूसरी कड़ी को जोड़ने के लिए पुरानी फिल्म यानी ‘गदर’ को 4k और डोल्बी एटम्स के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जिसका ट्रेलर नए टच के साथ शुक्रवार को रिलीज किया.