हाइलाइट्स
किसी अध्यादेश को 6 माह के भीतर संसद की मंजूरी मिलना जरूरी.
केंद्र सरकार मानसून सत्र में अध्यादेश से संबंधित विधेयक पेश कर सकती है.
मंगलवार को कोलकाता में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की थी मुलाकात.
मुंबई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान, केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सेवाओं के नियंत्रण से जुड़े केंद्र (Central government) के अध्यादेश (Delhi ordinance) के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) की लड़ाई में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का समर्थन मांगा.
उद्धव से मुलाकात के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा तथा दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी केजरीवाल के साथ थे. अरविंंद केजरीवाल बुधवार को ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से भी मिलकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ ‘आप’ की लड़ाई में उनका समर्थन मांगेंगे.
ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी से मिले अरविंद केजरीवाल, कहा- सभी दल साथ हों, अध्यादेश का विरोध करें
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार ने फिर छीना विजिलेंस सेक्रेटरी राजशेखर का काम, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिया आदेश
इस अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने के लिए देशभर की यात्रा के तहत केजरीवाल और मान ने मंगलवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से मुलाकात की थी.
केंद्र सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और दानिक्स कैडर के अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण गठित करने के वास्ते 19 मई को एक अध्यादेश लेकर आई थी. इससे एक हफ्ते पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस, लोक सेवा और भूमि से संबंधित विषयों को छोड़कर बाकी सभी मामलों में सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली की चुनी हुई सरकार को सौंप दिया था.
किसी अध्यादेश को 6 महीने के भीतर संसद की मंजूरी मिलना आवश्यक होता है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार संसद के मानसून सत्र में इस अध्यादेश से संबंधित विधेयक पेश कर सकती है.
उधर, शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उद्धव ठाकरे से मातोश्री पर केंद्र सरकार के दिल्ली पर लाए गए अध्यादेश के सिलसिले में मिल रहे हैं. यह अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाया गया है, उस बारे में मिल रहे हैं. अगर अध्यादेश राज्यसभा में आता है तो उस अध्यादेश के खिलाफ माहौल बना रहे हैं. हम उनके साथ रहेंगे.
.
Tags: AAP, Arvind kejriwal, CM Mamata Banerjee, Sharad pawar, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 14:19 IST