आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती. प्यार तो कहीं भी, किसी से भी हो सकता है. एक्टिंग की दुनिया की कुछ हंसीनाएं तो इसकी जीती-जागती मिसाल है. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने प्यार की ख़ातिर बेझिझक अपने से कम उम्र के जीवनसाथी को चुना. एक एक्ट्रेस ने अपने से दस साल छोटे शख्स को अपना हमसफर चुना.
01
बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने प्यार के सामने उम्र, धर्म या स्टेट्स को नहीं देखा. एक्टिगं की दुनिया से जुड़ी कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो उम्र में अपने पति से काफी बड़ी है. यकीनन इनमे से कुछ एक्ट्रेस का नाम सुनकर तो आप भी दंग रह जायेंगे.
02

नम्रता शिरोडकर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हालांकि काफी समय से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं और फिलहाल अपनी घर गृहस्थी में काफी खुश है. बरहलाल इनकी शादी साउथ के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू से हुई है जो इनसे उम्र में चार साल छोटे है.
03

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने साल 1998 में फिल्म ‘दिल से’ शाहरुख के अपोजिट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 2016 में प्रीति ने अपने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की थी. जो उनसे उम्र में दस साल छोटे हैं. बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने साल 1998 में फिल्म ‘दिल से’ शाहरुख के अपोजिट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 2016 में प्रीति ने अपने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की थी. जो उनसे उम्र में दस साल छोटे हैं.
04

एक्टिंग की दुनिया में गौहर खान ने भी अपनी अलग पहचान बनाई हैं. गौहर अपने पति जैद से उम्र में करीब 12 साल बड़ी हैं. जबकि गौहर का कहना का कहना है कि वह अपने पति से कुछ साल बड़ी है न कि 12 साल. गौहर और जैद ने 25 दिसंबर को निकाह किया था.
05

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के उम्र में करीब 8 साल का अंतर है. दोनों की इस क्यूट सी जोड़ी को काफी ट्रोल किया जाता है. लेकिन नेहा और रोहनप्रीत उम्र को साइड कर अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.(फोटो साभार: Instagram@nehakakkar)
06

बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते साल अपनी शादी की फर्स्ट एनिवर्सिरी सेलिब्रेट की थी. ये फैंस के पसंदीदा कपल बने हुए हैं. आपको बता दें कैटरीना उम्र में विक्की कौशल से 5 साल बड़ी हैं.
07

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस संग शादी की है. प्रियंका निक से उम्र 11 साल बड़ी हैं और इसके चलते प्रियंका को काफी ट्रोल किया जाता है. लेकिन इन सबसे ऊपर प्रियंका और निक ने एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.
08

उर्मिला मातोंडकर भी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने काफी देर से शादी की है. इनके पति का नाम मोहसिन अख्तर मीर है. जो उर्मिला से उम्र में दस साल छोटे है. यानी उर्मिला मोहसिन से उम्र में दस साल बड़ी है.