JODIYA 04 21

ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रियंका चोपड़ा तक, पति से उम्र में बड़ी हैं ये 8 हसीनाएं, एक के बीच है 10 साल का फासला


आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती. प्यार तो कहीं भी, किसी से भी हो सकता है. एक्टिंग की दुनिया की कुछ हंसीनाएं तो इसकी जीती-जागती मिसाल है. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने प्यार की ख़ातिर बेझिझक अपने से कम उम्र के जीवनसाथी को चुना. एक एक्ट्रेस ने अपने से दस साल छोटे शख्स को अपना हमसफर चुना. 

01

बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने प्यार के सामने उम्र, धर्म या स्टेट्स को नहीं देखा. एक्टिगं की दुनिया से जुड़ी कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो उम्र में अपने पति से काफी बड़ी है. यकीनन इनमे से कुछ एक्ट्रेस का नाम सुनकर तो आप भी दंग रह जायेंगे.

02

namrata

नम्रता शिरोडकर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हालांकि काफी समय से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं और फिलहाल अपनी घर गृहस्थी में काफी खुश है. बरहलाल इनकी शादी साउथ के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू से हुई है जो इनसे उम्र में चार साल छोटे है.

03

ppp

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने साल 1998 में फिल्म ‘दिल से’ शाहरुख के अपोजिट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 2016 में प्रीति ने अपने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की थी. जो उनसे उम्र में दस साल छोटे हैं. बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने साल 1998 में फिल्म ‘दिल से’ शाहरुख के अपोजिट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 2016 में प्रीति ने अपने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की थी. जो उनसे उम्र में दस साल छोटे हैं.

04

Nigar Khan and Gauhar Khan with Zaid Darbar 1200

एक्टिंग की दुनिया में गौहर खान ने भी अपनी अलग पहचान बनाई हैं. गौहर अपने पति जैद से उम्र में करीब 12 साल बड़ी हैं. जबकि गौहर का कहना का कहना है कि वह अपने पति से कुछ साल बड़ी है न कि 12 साल. गौहर और जैद ने 25 दिसंबर को निकाह किया था.

05

317660942 668016901638336 8807039592499539581 n

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के उम्र में करीब 8 साल का अंतर है. दोनों की इस क्यूट सी जोड़ी को काफी ट्रोल किया जाता है. लेकिन नेहा और रोहनप्रीत उम्र को साइड कर अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.(फोटो साभार: Instagram@nehakakkar)

06

katrina kaif vicky kaushal

बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते साल अपनी शादी की फर्स्ट एनिवर्सिरी सेलिब्रेट की थी. ये फैंस के पसंदीदा कपल बने हुए हैं. आपको बता दें कैटरीना उम्र में विक्की कौशल से 5 साल बड़ी हैं.

07

Priyanka Chopra wants Nick Jonas and his brothers to perform in Mumbai

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस संग शादी की है. प्रियंका निक से उम्र 11 साल बड़ी हैं और इसके चलते प्रियंका को काफी ट्रोल किया जाता है. लेकिन इन सबसे ऊपर प्रियंका और निक ने एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.

08

urmila matondakar mohsin khan

उर्मिला मातोंडकर भी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने काफी देर से शादी की है. इनके पति का नाम मोहसिन अख्तर मीर है. जो उर्मिला से उम्र में दस साल छोटे है. यानी उर्मिला मोहसिन से उम्र में दस साल बड़ी है.



Source link