नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इन वीडियोज पर फैंस भी दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. ‘आदिपुरुष’ फेम कृति सेनन हाल ही में फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर करती नजर आईं. उनके दो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इमें एक में तो वह फ्लाइट में एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं और दूसरे वीडियो में वो अगली सीट पर बैठी बच्ची को खिलाती हुई नजर आ रही हैं. उनका इस सादगी भरे अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है.
कृति सेनन जल्द ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सीता के किरादर में नजर आने वाली हैं. फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास नजर आने वाले हैं. इन दिनों कृति अपनी फिल्म के चलते काफी बिजी हैं. इसी बीच कृति के दो वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीच रहे हैं. हाल ही में कृति सेनन फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर करती नजर आई, साथ ही उनके एक वीडियो में वह एक बच्ची के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. फैंस उनकी इस वीडियो में उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. फेंस को कृति का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
5 बॉलीवुड स्टार्स, बचपन के प्यार को बनाया जीवन साथी, आज भी करते हैं एकदूसरे से बेइंतहा मोहब्बत
बच्चे संग मस्ती करती नजर आईं कृति
कृति सेनन वायरल वीडियो में इकोनॉमी क्लास में सफर करती नजर आ रही हैं. साथ ही वह इस वीडियो में अपनी सीट के आगे बैठी बच्ची संग काफी मस्ती करती हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस उस बच्ची के साथ खूब खेल रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके ये दोनों वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में उनके फैंस को कृति का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. वह दिल खोलकर कृति की सादगी की तारीफ कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Kriti Sanon
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 10:24 IST