नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tieari) ने बड़ा हमला बोला है. मनोज तिवारी ने कहा है कि सीएम आवास के बाहर महीनों बैठे रहे दिल्ली के तीन मेयरों से मिलने का अरविंद केजरीवाल के पास वक्त नहीं था. अब केजरीवाल क्या यही बताने के लिए सिंगापुर में मेयरों की बैठक में जाना चाहते हैं. आपको बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने सिंगापुर दौरा रोके जाने पर प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मैं कोई अपराधी तो हूं नहीं, चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं. मुझे क्यों रोका जा रहा है यह समझ से बाहर है.’
बता दें कि केजरीवाल सिंगापुर में आयोजित होने वाले मेयरों के एक विश्व स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जाने वाले हैं, लेकिन केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अभी तक अनुमति नहीं मिली है. अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है और सिंगापुर जाने की अनुमति रोकने को गलत बताया है. दिल्ली के एलजी की तरफ से भी अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर दौरे की मंजूरी नहीं मिली है.
एक भी विभाग ना रखने वाला दिल्ली का मुख्यमंत्री, सिंगापुर में #mayor के प्रोग्राम में जाने को इतना क्यों बैचेन बा ? pic.twitter.com/v0sizTOAJF
— Manoj Tiwari ?? (@ManojTiwariMP) July 18, 2022
अब इस मुद्दे पर दिल्ली की राजनीति तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता जहां बीजेपी और एलजी पर केजरीवाल को सिंगापुर दौरे से रोकने का आरोप लगाया है. वहीं अब उत्तर- पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल द्वारा सिंगापुर की यात्रा पर शोर-शराबा करने को अशोभनीय व्यवहार बताते हुए निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल से पूछा जब आपके पास एक भी विभाग नहीं है तो बिना विभाग के मुख्यमंत्री के रूप में देश में झूठ परोसने का काम कर रहे हो. सिंगापुर जाकर विश्व भर के मेयरों को संबोधन में क्या बताओगे? पूरे विश्व को यह बताने के लिए आप सिंगापुर जाना चाहते हैं कि दिल्ली के तीन मेयर आपके दरवाजे पर महीनों बैठे रहे और आपने उनको निगम चलाने के लिए फंड देना तो दूर उनसे मिलना भी मुनासिब नहीं समझा.
अरविंद केजरीवाल पर मनोज तिवारी का हमला
तिवारी ने आगे कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को चलाने के हर मोर्चे पर नाकाम हो गए हैं और इतिहास के सबसे निकम्मे मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें जाना जाएगा. क्योंकि, यह पहला मौका है जब एक मुख्यमंत्री के पास न कोई मंत्रालय है न किसी विभाग की जिम्मेदारी है.
कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर केजरीवाल का बड़ा बयान.
ये भी पढ़ें: मेडिकल की खाली पड़ी 450 सीटों को भरने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बनाया अब नया प्लान
तिवारी सहित दिल्ली बीजेपी के कई नेताओं के द्वारा भी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला जा रहा है. वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल की लोकप्रियता से डर बीजेपी उनका दौरा रोकना चाह रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें sachhikhabar हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट sachhikhabar हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, BJP, Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi news, Manoj Tiwari BJP
FIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 15:53 IST