amitabh bachchan 2 1

अमिताभ बच्चन से लेकर मंदाकिनी तक, जब बर्बादी की कगार पर आ गए थे ये 5 सितारे, पाई-पाई को हो गए थे मोहताज


02

बॉलीवुड के शहंशाह कहलाने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन असल लाइफ में काफी शानो-शौकत वाले हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उन्होंने आर्थिक तंगी देखी थी. वह पैसे के लिए मोहताज हो गए थे. गरीबी, दुख और परेशानियों ने उन्हें हर ओर से घेर लिया था. फैन फॉलोइंग, स्टारडम सब कुछ उन्होंने गंवा दिया था. 1996 में वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट को अपनी कंपनी के जरिये आयोजित करना उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला था,जिसके बाद वह बुरी तरह कर्ज में डूब गए थे.



Source link