Astro Tips: आज ही अपने घर ले आएं मिट्टी से बनी ये 4 चीजें, होते हैं बहुत फायदे

[ad_1]

हाइलाइट्स

वास्तु में मिट्टी से बनी चीजों को शुभ माना गया है.
घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है.

Benefits of Sand Made Things: घर में अक्सर हम मिट्टी की वस्तुएं सजावट के लिए लेकर आते हैं, क्योंकि यह दिखने में खूबसूरत लगते हैं. आजकल तो वैसे भी बाजारों में तरह-तरह के मिट्टी से बने आइटम्स ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं वास्तु के अनुसार कुछ मिट्टी की चीजों को घर में रखा जाए, तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा का वास कभी नहीं होता, साथ ही आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है. आज हम आपको ऐसी चार चीजों के बारे में बताएंगे, जिसके घर में होने से सुख-शांति बनी रहती है.

मिट्टी की मूर्तियां
भगवान की अगर आप पूजा करते हैं तो शुद्ध मिट्टी की मूर्तियों को रखें, क्योंकि आजकल मार्किट में पत्थर से बनी मूर्तियां भी खूब बिक रहीं हैं. मिट्टी की मूर्तियों को बहुत शुभ माना गया है. मां लक्ष्मी की मिट्टी की बनी मूर्ति घर में रखने से बरकत बनी रहती है. धन की कमी नहीं होती.  इसे उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना गया है.

मिट्टी के बने दीपक
मिट्टी के दीपक के बिना कोई भी धार्मिक अनुष्ठान पूरे नहीं होते हैं. घर में मिट्टी का दीपक रहना बेहद जरूरी है. भगवान की आरती के वक्त भी मिट्टी से बने दीपक का उपयोग शुभ है. मिट्टी के दीपक में दीया जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है.

मिट्टी के घड़े
आज भी घर में बाल्टी को खाली नहीं छोड़ते. घर के बड़े-बुजर्ग हमेशा कहते हैं कि बाल्टी हमेशा भरी रहनी चाहिए. ऐसे ही वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में मिट्टी के घड़े में पानी भरकर रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है. वही चीज यहां भी ध्यान रखने की जरूरत है कि घड़ा हमेशा पानी से भरा होना चाहिए.

मिट्टी का गमला
वास्तु में मिट्टी के गमलों को शुभ माना गया है और वैसे भी मिट्टी से बने गमले दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. पौधों से हरियाली रहती है. घर में फूल पौधे लगाने के लिए मिट्टी के गमले का इस्तेमाल करें. इससे निगेटिव एनर्जी दूर होती है, सुख-शांति का वास होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Astrology, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link